Monday, March 9, 2009

तुझ पे दिल कुर्बान

ए मेरे प्यारे वतन ए मेरे बिछड़े चमन,

तुझ पे दिल कुर्बान.

तू ही मेरी आरजू, तू ही मेरी आबरू,

तू ही मेरी जान.


तेरे दामन से जो आये, उन हवाओं को सलाम,

चूम लूँ मैं उस जुबान को जिस पे आये तेरा नाम,

सब से प्यारी सुबह तेरी , सब से रंगीन तेरी शाम;

तुझ पे दिल कुर्बान.


माँ का दिल बनके कभी सीने से लग जाता हैं तू,

और कभी नन्ही सी बेटी बन के याद आता हैं तू,

जितना याद आता हैं मुझको उतना तड़पाता हैं तू;

तुझ पे दिल कुर्बान.


छोड़कर तेरी ज़मीन को दूर आ पहुचे हैं हम,

फिर भी हैं यही तमन्ना तेरे जर्रों की कसम,

हम जहां पैदा हुए, उस जगह ही निकले ये दम;

तुझ पे दिल कुर्बान.

xxxx

Lyricist: Prem Dhawan

Movie: Kaabuliwala.

1 comment:

  1. i cant tell you how this song moves me... amazingly ... beautiful.. and touchy song....

    ReplyDelete