Wednesday, February 18, 2009

youth for equality

one of the founder members of YFE was once asked about the reason of inception of this organization and this is what he had to say.....isnt this true? let's value merit alone.
xxxx
" I have taken up this cause because I am treated like a second grade citizen in my own country and the benefits of social welfare schemes are not for me simply because I am born to a mother who doesn't belong to a reserved category."

कबीर वाणी

नैनं अंतर आव तो नैन झांप तोहे लूं,
न मैं देखूं और को, न तोहे देखन दूं.
xxxxx
मेरा मुझ में कुछ नहीं,
जो कुछ है सो तेरा ,
तेरा तुझको सौंप दे,
क्या लागे है मेरा.
xxxxx
सोऊँ तो सपने मिलूँ,
जागूँ तो मन माहि,
लोचन राते सब घड़ी,
बिसरत कबहूँ नाहीं.
xxxx
साधू कहावत कठिन है,
लम्बा पेड़ खजूर,
चढ़े तो चाखे प्रेम रस,
गिरे तो चकना चूर.
xxxxx
चाह गई चिंता मिटी, मनवा बेपरवाह,
जिनको कछु न चाहिए, वो ही शहंशाह.
xxxx
सबद सबद सब कोई कहे,
सबद के हाथ न पाँव,
एक सबद औषध करे,
एक सबद किर घाव.
xxxx
जब हम जग में पग धरयो ,
सब हँसे हम रोये,
कबीर अब ऐसी कर चलो,
पाछे हंसी न होए.
xxxx
जो कछु किया सो तुम किया,
मैं कछु किया नाहीं,
कहो कही जो मैं किया,
तुम ही थे मुझ माहीं.
xxxx
आठ पहर चौसंठ घडी,
मेरे और न कोय,
नैना माहीं तू बसे,
नींद को ठोर न होय.