न मैं तलाश करुँ तुम में, जो नहीं हो तुम;
न तुम तलाश करो मुझ में, जो नहीं हूँ मैं.
xxxxxxxxx
यहाँ कोई किसी को रास्ता नहीं देता;
मुझे गिरा के अगर तुम संभल सको
तो चलो;
किसी के वास्ते राहें कहाँ बदलतीं हैं,
तुम अपने आप को खुद ही बदल सको
तो चलो.
xxxxxxxxxxxx
मुझ जैसा एक आदमी, मेरा ही हमनाम,
उल्टा सीधा वो चले, मुझे करे बदनाम.
xxxxxxxxxxx
-Nida Faazli
No comments:
Post a Comment