मैं हुस्न-ए-मुजस्सिम हूँ,
मैं गेसू-ए-बरहम हूँ,
मैं फूल हूँ शबनम हूँ,
मैं जलवा-ए-जनाना,
मैं वासिफ-ए-बिस्मिल हूँ,
मैं रौनक-ए-महफ़िल हूँ,
एक टूटा हुआ दिल हूँ,
मैं शहर में विराना...
xxxxxxxxx
हज़रत वासिफ अली वासिफ....
हज़रत वासिफ अली वासिफ....
xxxxxxxx
हुस्न-ए-मुजस्सिम - सबसे हसीन;
गेसू-ए-बरहम - बिखरे हुए बाल .
गेसू-ए-बरहम - बिखरे हुए बाल .
xxxxxxx
जिस दिन के सजन बिछड़े हैं,
तिस दिन का दिल बीमार होया,
xxxxx
इश्क क्या शय है,
इश्क क्या शय है,
किसी कामिल से पूछा चाहिए,
किस तरह जाता है दिल,
बे दिल से पूछा चाहिए
xxxxx
हज़रत वारिस शाह
हज़रत वारिस शाह
xxxx
कामिल- पढ़ा लिखा.
कामिल- पढ़ा लिखा.
xxxx
तेरी सूरत से नहीं मिलती किसी की सूरत,
हम जहाँ में तेरी तस्वीर लिए फिरते हैं!
xxxx
तू मिला भी है, तू जुदा भी है, तेरा क्या कहना!
तू मिला भी है, तू जुदा भी है, तेरा क्या कहना!
तू सनम भी है, तू खुदा भी है, तेरा क्या कहना!
xxxx
निगह-ए-नाज़ से पूछेंगे किसी दिन ये ज़हीन,
निगह-ए-नाज़ से पूछेंगे किसी दिन ये ज़हीन,
तूने क्या-क्या न बनाया, कोई क्या-क्या न बना...
xxxx
हज़रत ज़हीन शाह ताजी...
xxxx
जो मैं ऐसा जानती, प्रेम किये दुःख होए,
नगर ढिंढोरा पीटती, प्रेम न करियो कोई..
xxxx
नैना तुम्ही बुरी हो, तुम सा बुरा न कोय...
नैना तुम्ही बुरी हो, तुम सा बुरा न कोय...
आप ही प्रीत की आग लगाये, आप ही बैठा रोये...
xxxxx
नदी किनारे धुआँ उठे, मैं जानू कुछ होए,
नदी किनारे धुआँ उठे, मैं जानू कुछ होए,
जिस कारण मैं जोगन बनी,कहीं वो ही न जलता होए...
xxxx
हज़रात मिसरी शाह
हज़रात मिसरी शाह
xxxx
प्रीतम को पतियाँ लिखूं, जो कहीं होवे बिदेस,
तन में, मन में, नैन में, ता को कहाँ संदेस..
xxxx
हज़रत शाह अब्दुल लतीफ़ भिताई
हज़रत शाह अब्दुल लतीफ़ भिताई