Saturday, March 14, 2009

खुद को जताया जाए...

चलो आज...
किसी सोये हुए रिश्ते को जगाया जाए,
किसी का दिल बहलाया जाए,
किसी का दिन बनाये जाए,
किसी को कुछ बताया जाए.


जो दूर हो उसे पास बुलाया जाए,
जो पास हो उसे ख़ास बनाया जाए,
सूखे किसी दिल को भिगाया जाए,
किसी पर तो प्यार लुटाया जाए.


जो रोता हो उसे हंसाया जाए,
जो रूठा हो उसे मनाया जाए,
किसी से सुन किसी को सुनाया जाए,
ग़मों को भूलकर थोड़ा मुस्कुराया जाए.

किसी का नंबर मिलाया जाए,
किसी का फ़ोन खनकाया जाए,
दिलों के फासलों को मिटाया जाए,
फिर एक नई दुनिया बनाया जाए,

चलो आज, खुद को जताया जाए...

AIRTEL
Express Yourself

xxxx
This is a commercial I've written for Airtel.
It is my personal work and i hope to apply it someday to my favourite Telecom Service Provider brand.

1 comment:

  1. My GOD.. i wish i knew somebody in airtel man.............sachhi....bhagwan tumhari sun le.. i hope somebody stumbles upon it ... its a wow....

    ReplyDelete