नम आँखों से मैंने देखा तुझे जाते हुए
आजा लौट के आजा एक बार यूँ ही जाते हुए
थाम ले इन बाहों में मुझे मुस्कुराते हुए
सो जाऊं इनमे मैं सिसस्कते , थरथराते हुए
xxxxxxxxxxxx
काटी है आँखों में साड़ी रात हमने
तुम्हारे भी बिस्तर पर सिलवटों का सिलसिला सा है
लम्हे भी अब वो बाकी कहाँ
की काटी थी तेरी बाहों के पनाहों में जिन्हें
xxxxxxxxxxxx
माटी की गुडिया है, शीशे सा रूह तेरा
कडवी ज़बान मगर, मोम का है दिल तेरा
तबियत लज़ीज़ तेरी, रंगीन मिजाज़ है
कभी जैसे साज़ कोई, कभी जैसे गाज़ है
xxxxxxxxxxxx
No comments:
Post a Comment