फरमाइशें जिद्द को पैदा करती हैं
जिद्द से झगड़ा होता है
झगडे से रूठना और रूठने से मनाना
और मनाने का मतलब है प्यार
इसलिए पूरी हो या न हो फरमाइशें होती रहनी चाहिए
कम से कम इसी बहाने प्यार का पता चलता रहता है
शरद जोशी
xxxxxxxxx
न न रहने दो, मत मिटाओ इन्हें,
इन लकीरों को यूँ ही रहने दो,
नन्हे नन्हे गुलाबी हाथों से मेरे मासूम नन्हे बच्चे ने
टेढ़ी मेढ़ी लकीरें खींची हैं
क्या हुआ शक्ल बन सकी न अगर
मेरे बच्चे के हाथ हैं इन में
मेरी पहचान है इन लकीरों में
गुलज़ार
xxxxxxxx
निकलना खुर्द से अदम का सुनते आये थे लेकिन,
बड़े बे-आबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले
ग़ालिब
xxxxxxxx
लुका छिपी कामयाबी का खेल है
प्रतिभाशाली जीव के लिए सुन्दरता कोई मायने नहीं रखता
एनिमल प्लेनेट
xxxxxxxx
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment