For all of us who've missed love at some point of time. Late realisation can at times be the cause of permanent emptiness of soul.
जाने तू मेरी क्या है, जाने मैं तेरा क्या था,
साथ तेरे हर पल, साथ हर लम्हा था..
जाने कैसी कसक है, जाने कैसी तड़प है,
क्यूँ ये आँखें नाम है, जाने कैसा .. ग़म है..
है दोस्ती हमको यकीन तो, दोस्ती और कुछ भी नहीं था,
पर कैसे तुझको बाँटे , क्यूँ चुभते हैं पैरों में काँटें,
जाना दिल जाना, कैसे मैंने ना जाना के प्यार यही है,
ये जाने तू या जाने ना.. जाना दिल जाना,
कैसे तूने ना जाना के प्यार तो है,ये जाने तू या जाने ना
क्यूँ ऐसे चुभती है तुझसे दूरी , क्यूँ लगती है ज़िन्दगी यूँ अधूरी
छुआ किसी ने तुझको तो लगा के, दिल में किसी ने जैसे आग लगा के...
दुनिया जलादी है.. मेरी
xxxx
जाने तू मेरा क्या है, जाने तू मेरा क्या था
तू ही मेरा हर पल, तू ही हर लम्हा था
जाने कैसी कशिश है, जाने कैसी ख़लिश है
क्यूँ ये साँस थमी है, आँखों में क्यूँ नमी है
है दोस्ती हमको यकीन था, दोस्ती और कुछ भी नहीं था
है कैसा ये दर्द नया सा क्यूँ दिल लगता टूटा टूटा सा
जाना दिल जाना, कैसे मैंने ना जाना के प्यार यही है,
ये जाने तू या जाने ना.. जाना दिल जाना,
कैसे तूने ना जाना के प्यार तो है,ये जाने तू या जाने ना
होती थी तुझ से सुबह हर दिन की
तेरी दोपहर से शाम की धुन थी
होती थी रातें तेरी बातों में खोये तेरे ख्यालों में जागे और सोये ..
तू जो नहीं तो क्या रहा
XXXX
Movie-जाने तू या जाने ना
Lyricist- Prasson Joshi
No comments:
Post a Comment